::cck::34606::/cck::
::introtext::
नई दिल्ली। टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ श्रीलंका से इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए हैं। भारत और श्रीलंका के बीच लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए दोनों श्रीलंका आए थे। वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज खत्म होने के बाद दोनों भारतीय टेस्ट टीम से जुड़ने के लिए इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए हैं। सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच के बाद से आइसोलेशन में थे। सीरीज के दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ को उनके क्लोज कॉन्टैक्ट में होने के चलते आइसोलेशन में रहना पड़ा। अनिवार्य आइसोलेशन पूरा करने के बाद दोनों इंग्लैंड के लिए रवाना हुए। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 4 अगस्त (बुधवार) से नॉटिंघम में खेला जाना है।
सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, लेकिन पहले दो टेस्ट मैच के लिए चयन के लिए शायद उपलब्ध रहना मुश्किल है। दोनों तीसरे टेस्ट के बाद टीम इंडिया में चयन के लिए उपलब्ध रह सकते हैं। सूर्यकुमार यादव ने ट्वीट कर इंग्लैंड रवाना होने की जानकारी फैन्स के साथ शेयर की। दोनों को 31 जुलाई को ही रवाना होना था, लेकिन वीजा डॉक्यूमेंट्स के चलते उन्हें 2 दिन और श्रीलंका में रुकना पड़ा। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से जीती, जबकि टी20 सीरीज में टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।
 
::/introtext::
::fulltext::::/fulltext:: ::cck::34606::/cck::