::cck::36376::/cck::
::introtext::
नई दिल्ली। रिलायंस जियो इस हफ्ते अपना नया JioPhone लॉन्च करने जा रहा है। इससे पहले कंपनी ने अपने कुछ जियोफोन्स प्लान में बदलाव किया है। रिलायंस जियो ने अपने दो सबसे सस्ते JioPhone प्लान्स को बंद कर दिया है। इन प्लान्स की कीमत 39 रुपये और 69 रुपये थी। ऐसे में अब 75 रुपये का प्लान कंपनी का सबसे सस्ता जियोफोन प्लान रह गया है। 
जानते हैं इस प्लान की ज्यादा डिटेल्स:
75 रुपये का JioPhone प्लान
रिलायंस जियो 75 रुपये के जियोफोन प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। इसमें ग्राहकों को हर दिन 0.1 जीबी डेटा दिया जाता है। इसके अलावा 200MB डेटा अतिरिक्त ऑफर किया जा रहा है। इस तरह कुल डेटा 3 जीबी बन जाता है। प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 50 एसएमएस दिए जाते हैं। इसके आलावा JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity और JioCloud जैसे ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है। 
39 और 69 रुपये में क्या सुविधाएं थी?
इन दोनों ही प्लान्स में जियोफोन ग्राहकों को 14 दिन की वैलिडिटी के साथ सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग मिलती थी। इसके अलावा इनमें यूजर्स को जियो ऐप्स (JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity, JioCloud) का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता था। दोनों प्लान में सिर्फ डेटा का फर्क था। 39 रुपये में हर दिन 100 MB डेटा दिया जाता था, जबकि 69 रुपये वाले प्लान में हर दिन 0.5GB डेटा दिया जाता था।
प्रीपेड यूजर्स के लिए 199 रुपये का प्लान
अगर आप रिलायंस जियो साधारण प्रीपेड यूजर्स हैं और जियोफोन के 75 रुपये प्लान जैसा रिचार्ज चाहते हैं, तब आपको 199 रुपये का प्रीपेड प्लान लेना होगा। इस प्लान में 28 दिन के लिए डेटा और कॉलिंग मिलती है। प्लान में हर दिन 1.5 जीबी डेटा (कुल 42GB), सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS दिए जाते हैं। इसके अलावा जियो ऐप्स (JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity, JioCloud) का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। 
 
::/introtext::
::fulltext::::/fulltext:: ::cck::36376::/cck::